गुरु की मूरत मन में धयान !
गुरु के शब्द मंत्र मन मान !!
गुरु के चरण हृदय मैं धारो !
गुरु पारब्रह्म सदा नमस्कारो !!
मत को भ्रम भूले संसार !
गुरु बिन कोई न उतरे पार !!
भूले को गुरु मार्ग पाये !
अवर त्याग हरि भक्ति लाये !!
जन्म मरन की त्रास मिटाई !
गुरु पूरन की इह बढियाई !!
गुरु प्रसाद उर्द कमल विगास !
~.~.~.~.~.~.~.~.~
गुरु देवो गुरु देवता, गुरु बिन घोर अन्धकार !
जे गुरु वाणी वेगला रादिवादिया संसार !!
No comments:
Post a Comment